बड़ी ख़बर : अवैध कोयला तस्करी पर खनन विभाग का कसता शिकंजा : पकड़े गए हजारों टन कोयला और सभी ट्रकों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू
1 min read
मिरर मीडिया : अवैध कोयला तस्करी पर रोक लगाने के उदेश्य से खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी हैं। इसके तहत पकड़े गए कोयला और ट्रकों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर ने बताया कि खनन विभाग द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाही की गई है वावजूद कोयला तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। कोयला तस्करो पर लगाम और सरकार की हो रही राजस्व क्षति पर रोक लगाने के उद्देश्य से अब तक की गई कार्रवाई में जब्त किए गए सभी ट्रकों और कोयले को राजसात करने के लिए अग्रसारित किया जाएगा और बहुत जल्द राजसात की प्रक्रिया की जाएगी।
बता दे की विगत कुछ महीनों में खनन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक करीब 50 ट्रक एवम हजारों टन कोयला जब्त किया गया है ,थाने में जब्त किए गए ट्रक खड़े-खड़े सड़ जाते है वहीं जब्त किए गए कोयले की जिम्मेनामा पर दे दिया जाता है। ऐसे में अगर राजसात करने की प्रक्रिया होती है तो सरकार की राजस्व भी बढ़ने की उम्मीद से इंकार नहीं किया जा सकता।