HomeधनबादDhanbadकार्मेल स्कूल में 11वीं की छात्राओं द्वारा 12वीं की छात्राओ की विदाई...

कार्मेल स्कूल में 11वीं की छात्राओं द्वारा 12वीं की छात्राओ की विदाई समारोह में बोली प्राचार्या – जीवन में नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की जरूरत

मिरर मीडिया : 12वीं की छात्राओं की विदाई के लिए शनिवार को धनबाद के कार्मेल स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11वीं की छात्राओं ने 12वीं की छात्राओं को विदाई दी।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल को पतंगों से सजाया गया था। जिसका अर्थ था कि आपको ऊंची उड़ान भरनी है और जीवन की डोर हमेशा भगवान के हाथों में रहेगी।[su_image_carousel source=”media: 32296,32297,32298,32299,32300,32301,32302,32303,32304,32305,32306,32307″ slides_style=”photo” columns=”2″]

इस बाबत आगे के बेहतर भविष्य को लेकर प्राचार्या ने नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या सिस्टर मारिया कीर्ति ने स्कूल के नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में बनाए रखने के साथ शैक्षिक स्थिति को सुदृढ़ करने एवं जीवन में दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

बता दें कि इस दौरान स्कूल की 80 छात्राओं को उनकी सफलता का प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और मुकुट भेंट किया गया।

वहीं 11वीं की छात्राओं ने अपनी सीनियर्स के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता। इस अवसर पर उपप्राचार्या सिस्टर दिशा, प्राइमरी की समन्वयक श्रेया और सिस्टर मोनिका के मार्गदर्शन में क्लास टीचर्स मिस अनुराधा, मिस पल्लवी, मिस बबीता ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular