Homeराज्यJamshedpur Newsजमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में पोस्ट बजट चर्चा का तीसरा दिन कृषि को...

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में पोस्ट बजट चर्चा का तीसरा दिन कृषि को समर्पित

जमशेदपुर : कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट विभाग ने 3 से 10 फरवरी तक चलनेवाले छः दिवसीय पोस्ट बजट विश्लेषण चर्चा के तीसरे दिन “आम बजट 2023-2024 का कृषि पर प्रभाव” शीर्षक से एक सत्र का आयोजन किया। इसमें अतिथि वक्ता वर्कर्स कॉलेज से सेवानिवृत और यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग में कार्यरत डॉ. पीके आचार्या थे और प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहू यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। विषय प्रवेश विभागाध्यक्ष एवं डीन डॉ. दीपा शरण ने किया। डॉ. आचार्या ने कृषि के डिजिटलीकरण और कृषि पर किसानों को शिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में 70% आबादी लगी हुई है पर उनमें से ज्यादातर अशिक्षित हैं। बतया कि सरकार ने हालिया बजट में 500 करोड़ रुपये से कृषि स्टार्ट अप शुरू किया है और बजट में कृषि पर 4.8% राशि की बढ़ोतरी की गयी है। प्राकृतिक खेती, कृत्रिम व वैज्ञानिक खेती पर प्रकाश डाला। हमारे प्रधानमंत्री के अनुसार योजना को दोगुना कर दिया गया है। उन्होंने जांच प्रश्नों के लिए अनुपात का उपयोग, कृषि योजना में ड्रोन का उपयोग, खेती में युवाओं की भूमिका और श्री विधि प्रौद्योगिकी के उपयोग को अनिवार्य करने आदि को जोड़ा। इस सत्र ने छात्रों को अच्छा ज्ञान दिया है। सत्र का समापन प्रश्नोत्तर से हुआ, जहां डॉ. दीपा शरण ने कृषि में कीटनाशकों और ड्रोन के उपयोग के बारे में प्रश्न जोड़े। छात्राओं ने कृषि पर आयात-निर्यात, जैविक फसल को प्रोत्साहन, ऑफ सीजन में मूल्य वृद्धि आदि पर प्रश्न किये। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. छगन लाल अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्राध्यापिका डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, प्राध्यापक अमित गुंजन के अलावा बड़ी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित थी।

Most Popular