अमरनाथ यात्रा जाने वाले हो जाए तैयार : 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू : 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी यात्रा
1 min read
मिरर मीडिया : अमरनाथ यात्रा के इच्छुक लोग रहे तैयार क्यूंकि इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी जबकि इस बार यात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा। जिसके लिए 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इस बार यात्रा 62 दिन तक चलेगी। मनोज सिन्हा ने कहा कि यात्रा सरल और आसान हो, साथ ही तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए तैयारियां पूरी होंगी। आने वाले सभी यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य और अन्य सेवाएं मिलेंगी. इस बार और बेहतर दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराया जाएगा।
अमरनाथ तीर्थयात्रा का प्रबंधन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड करता है। अमरनाथ की पवित्र गुफा 3,880 मीटर की उंचाई पर स्थित है। यात्रा पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल से एक साथ शुरू होगी. श्राइन बोर्ड सुबह। शाम को होने वाली आरती का सीधा प्रसारण करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी।