कोरोना के मामले में लगातार उछाल : 24 घंटे में 10,753 नए मामले
1 min read
मिरर मीडिया : देशभर कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 53,720 हो गई है।
इससे पहले देश भर में में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,109 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण से दिल्ली तथा राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब में दो-दो और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई ।