मिरर मीडिया : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर के लोगो को सोमवार को बदल दिया गया है। बदलाव के तहत ट्वीटर से नीली चिड़ियां उड़ा दी गई है और इसकी जगह एक्स ( X) लोगो आ गया है। अब ट्वीटर की वेबसाइट और खातों पर काले –सफेद रंग का नया लोगो दिखाई दे रहा है ।
वहीं ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीटर कर सारे यूजर्स को बताया कि ट्वीटर का नया लोगो लाइव हो गया है ।
बता दें कि एलन मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्वीटर को खरीदा था। इसके बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए है। ट्वीटर का लोगो बदलने में सिर्फ 24 घंटे लगे। मस्क ने दो दिन पहले ही अपने करीब 14.9 करोड़ फॉलोअर्स से लोगो के बारे में सुझाव देने और एक लोगो चुनने को कहा था।
ट्वीटर के विपणन सलाहकार कंपनी मेटाफोर्स के सह – संस्थापक एलन एडम्सन का कहना है कि यह बदलाव आश्चर्यजनक नही है क्योंकि ‘एक्स ’ लेटर से मस्क का पुराना नाता रहा है।
वहीं ट्वीट की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा की एआई पावर्ड एक्स हमें उन तरीकों से कनेक्ट करेगा, जिनकी हम कल्पना करना शुरू कर रहे है। उन्होंने कहा कि ट्वीटर ने हमारे बातचीत करने के तरीके को बदल दिया है। अब एक्स आगे बढ़ेगा और ग्लोबल टाउन स्क्वायर को बदल देगा।