Homeधनबादबाइक पर दो लोग तो हेलमेट भी दो : बाइक में अब...

बाइक पर दो लोग तो हेलमेट भी दो : बाइक में अब से फर्स्ट हेलमेट के साथ सेकंड हेलमेट जरुरी

मिरर मीडिया : यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा लगातार अभियाना चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को वाहनों को लेकर सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज DTO एवं ट्रैफिक DSP के नेतृत्व में धनबाद के सिटी सेंटर के पास हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया।

बता दें कि इस दौरान कई वाहन पकड़े भी गए और कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया जबकि लोगों को दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट उपयोग करने के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया। यानी अब इस अभियान के साथ दोपहिया वाहन में पीछे बैठने वालों को भी अब हेलमेट पहनना आवश्यक होगा।

वहीं DTO ने बताया कि जिले में लगातार यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। और इसी को ध्यान में रखते हुए आज भी सिटी सेंटर के पास अभियान चलाया जा रहा है। पहले तो हेलमेट पहनने पर जोर दिया गया और नियमों के तहत अब अगली कड़ी में चालक के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनने को जोड़ा गया है।

वहीं ट्रैफिक DSP ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से संभावित दुर्घटना को कम करने के लिए फर्स्ट हेलमेट के साथ सेकंड हेलमेट भी जरुरी है और इसी को लेकर आज से ये अभियान चलाया जा रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular