पशु तस्करी में संलिप्त 13 गोवंश लदे दो वाहनों को भाजपा नेता की अगुवाई में पकड़कर किया गया पुलिस के हवाले : पीसीआर पेट्रोलिंग वाहन पदाधिकारी पर लगाया लापरवाही का आरोप
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद में NH 19 के रास्ते गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उसे बंगाल एवं बांग्लादेश भेजे जाने की गुप्त सूचना पर भाजपा नेता रमेश पांडेय की अगुवाई में गोवंश लदे दो वाहन को पकड़कर स्थानीय गोविंदपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़े गए उक्त दोनो वाहन में 13 गोवंशीय पशु लोड हैं। इन सभी को अमानवीय तरीके से पिकअप वैन में लोड कर ले जाया जा रहा था।
मौके पर गो रक्षा दल, विहिप एवं बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी ततपरता दिखाई।
दोनो वाहनों के ड्राइवर को पकड़ कर गोविंदपुर पुलिस के हवाले किया गया था लेकिन दोनों फरार हो गयें। भाजपा नेता रमेश पांडेय ने पीसीआर पेट्रोलिंग वाहन संख्या 10 में शामिल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार एवं जवान पर गंभीर आरोप लगाया है।
वहीं उन्होंने बताया कि सूचना देने के बावजूद पीसीआर वाहन में तैनात पुलिस ने गोवंशीय पशुओं से लदी वाहनों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई उल्टे उससे रुपये लिए और उसे जाने दिया तब उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की मदद से दोनों वाहनों को पकड़ा एवं पुलिस के हवाले कर दिया। दोनो वाहन के चालक भी सौंपा गया था लेकिन पुलिस के एक जवान ने उसे भगा दिया। उन्होंने दोषी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान पर कार्रवाई की मांग की है।
फ़िलवक्त थाने में FIR दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। जबकि आरोपी पुलिस पदाधिकारी ने खुद को बेगुनाह बताते हुए अपनी सफाई दी है।