Homeदेशकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया देश का पहला दुर्घटना परीक्षण...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम,अब देश में ही कारों की सुरक्षा की हो सकेगी जांच

देश : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’ पेश किया।यह भारतीय परिस्थितियों के अनुसार तय नॉम्स के अनुसार कारों का क्रेश टेस्ट करेगी और कारों को सुरक्षा रेटिंग देगी।
जिसके बाद देश में बिकनेवाली कारों की सुरक्षा जांच अब भारत में ही हो सकेगी। बता दें कि एनसीएपी को एक अक्तूबर, 2023 से लागू किया जायेगा। इसका मकसद 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार करना है । मौके पर परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह ऑटोमोबाइल उद्योग और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इससे वाहनों की सुरक्षा सुविधाओं में सुधार होगा। भारत में एनसीएपी तंत्र को सभी हितधारकों के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित तरीके से तैयार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक क्रैश टेस्ट की एक सीरीज के आधार पर सुरक्षा रेटिंग दी जायेगी। फ्रंटल क्रेश टेस्ट 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया जाता है। जबकि साइड कैश टेस्ट 50 किमी प्रति घंटे और पोल- साइड क्रैश टेस्ट 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर किया जायेगा।
रेटिंग दो मानदंडों के आधार पर दी जाती है।पहला मानदंड आगे के यात्रियों के लिए वयस्क सुरक्षा और दूसरा पीछे के यात्रियों के लिए बाल सुरक्षा मानदंड है।

Most Popular