जमशेदपुर : मोतीलाल नेहरू पब्लिक और दयानंद पब्लिक स्कूल द्वारा क्लास 9 के कमजोर वर्ग के बच्चों को फीस नहीं देने के कारण स्कूल से निकालने के विरुद्ध जमशेदपुर अभिभावक संघ ने आज उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। इसी क्रम में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने कमजोर वर्ग के अभिभावकों के साथ रेडक्रास सोसायटी बिल्डिंग साकची से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाला। अभिभावक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (C) के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों सौमिक महतों, देवराज कुंभकार, ज्योति महतों, मोमिता का इन स्कूलों की प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीट पर नामांकन हुआ था और वह बच्चे अब क्लास 9 में आ गए हैं और इन कमजोर वर्ग के बच्चों से दोनों स्कूल प्रबंधन द्वारा यह कहते हुए फीस की मांग कर रहे है कि आरटीई अधिनियम 2009 के तहत आप सभी के क्लास 8 तक ही मुफ्त शिक्षा देने की बात थी। लेकिन अब क्लास IX से आपको फीस देने होगें। इन बच्चों को अभिभावक की आर्थिक स्थिती ऐसी नहीं है कि वे स्कूल द्वारा फीस के रूप में मांगी गई मोटी रकम दें पाए। ऐसे में दोनों स्कूल प्रबंधन द्वारा इन बच्चों को पूरी क्लास के सामने मानसिक रूप से फीस देने के लिए प्रताड़ित रूप में मांगी गई मोटी रकम दे पाए। ऐसे में दोनों स्कूल प्रबंधनों द्वारा इन बच्चों को क्लास के अन्य बच्चों के सामने मानसिक रूप से फीस देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और फीस नही देने इन बच्चों का नाम काटकर स्कूल में प्रवेश करने पर रोक लगाने की बात भी कहीं गई है।