HomeधनबादDhanbadनिरसा के गोपालगंज में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क का ग्रामीणों ने जताया...

निरसा के गोपालगंज में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क का ग्रामीणों ने जताया विरोध : बंद रास्ते को खोलने व नियोजन देने की भी मांग पर अड़े : मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी

मिरर मीडिया : धनबाद के निरसा के गोपालगंज में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। बता दें कि इस बाबत बुधवार को भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार हंगामे के साथ प्रदर्शन किया।

वहीं सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी ने उनके आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है। उन्हें काफी घूम कर आना जाना पड़ता है। जबकि बच्चों को भी स्कूल व कॉलेज आने जाने में काफ़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक रास्ता नहीं बनेगा, तब तक काम बंद रहेगा। वहीं इसके इतर ग्रामीणों ने बन रहें लॉजिस्टिक पार्क में स्थानीय युवकों को नियोजन देने की भी मांग की।

इधर ग्रामीणों के मांग को जायज ठहराते हुए पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि सीओ को समस्या का समाधान कर काम को आगे बढ़ाते हुए लोगों को रास्ता देना चाहिए। जबकि उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक निर्माण में स्थानीय युवकों को प्राथमिकता के आधार पर काम मिलना चाहिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular