चौथे चरण के मतदान के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना, गोलमुरी सह जुगसलाई में कल होगी वोटिंग

जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चौथे चरण के मतदान के लिए कोआपरेटिव कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया जा चुका है। सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। चौथे चरण का मतदान 27 मई को गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में होना है। इस मौके पर डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण करने अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कमार मीणा पदाधिकारियों के साथ पहुंचे।

उन्‍होनें बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले तीन चरणों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्‍न हुआ है। कल 711 बूथों पर चौथे और अंतिम चरण का चुनाव होना है। सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है। क्‍लस्‍टर में बीडीओ और सीओ के द्वारा सारी व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित कर दी गई है। कल सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी पोलिंग पार्टियों को ससमय मतदान प्रारंभ कराने, मतदान की प्रक्रिया त्रुटिरहित संपन्न कराने, निरंतर अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहने, मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी रखने समेत अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये।

Share This News

Latest Articles