HomeधनबादDhanbadWHO का धनबाद स्थित एसएमओ यूनिट ख़ुद हुआ गंदगी का शिकार :...

WHO का धनबाद स्थित एसएमओ यूनिट ख़ुद हुआ गंदगी का शिकार : यत्र तत्र पड़ा है कचरे का अंबार

मिरर मीडिया : दुनिया को स्वास्थ्य और स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के साथ निगरानी रखने वाला WHO का धनबाद स्थित एसएमओ यूनिट लगता है ख़ुद बीमार पड़ गया है। साफ और स्वछता का संदेश देने वाला ख़ुद गंदगी का शिकार हो गया है।

बता दें कि धनबाद स्थित WHO का एसएमओ यूनिट के बाहर बाहर कचरे का अंबार लगा हुआ है। कचरा यत्र तत्र फैला हुआ है। हालांकि कचरे कोई एक दो दिन का नहीं है इसे देखने से प्रतीत होता है कि यह कचरे का अंबार कई महीनो से यहाँ पड़ा है।

लिहाजा गंदगी स्वछता पर भारी पड़ रही है और इससे सम्बंधित अधिकारी भी मौन है, ना तो किसी की नजर पड़ती है और ना ही बदबू ही आती होगी। इस लिहाज से स्वच्छता को लेकर ये लापरवाही कई प्रकार की बीमारियों को न्यौता देने का कार्य कर रहा है।

वहीं गौर करने वाले बात ये है कि वहां स्वास्थ्य विभाग का ट्रेनिंग सेंटर है जहाँ नर्सो एवं साहियाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। जबकि उसी भवन में सिविल सर्जन का लेक्चरर रूम भी है एवं टीवी विभाग से सम्बंधित अन्य कार्यालय है इसके साथ ही बता दें स्वास्थ्य विभाग सहित WHO का एसएमओ यूनिट है।

इसके अलावा ऑफिस के महज कुछ ही दूरी पर सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन का कार्यालय है। बावजूद इसके अभी तक किसी की भी नजर वहां फैले कचरे पर नहीं गई है। अगर जिम्मेदार ही यू गैर जिम्मेदारी वाला कार्य करेंगे तो किस प्रकार स्वास्थ व्यवस्था में सुधार होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular