वीमेंस यूनिवर्सिटी:पूर्व कुलसचिव को दी गई विदाई
1 min read
जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने शॉल व स्मृतिचिन्ह देकर पूर्व कुलसचिव डॉ अविनाश कुमार सिंह को सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में विदाई दी। साथ ही भौतिकी विभाग के अध्यक्ष राजेन्द्र जयसवाल को नए कुलसचिव का चार्ज दिया गया। कुलसचिव बनने के पूर्व डॉ अविनाश कुमार सिंह कुलपति के ओएसडी व कुलानुशासक के पद पर भी रह चुके हैं। वर्तमान में इनका चयन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर हो गया है। कुलपति ने उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारीगण, मानविकी, वाणिज्य व समाज विज्ञान के संकायाध्यक्ष व सभी विभागों के अध्यक्षगण उपस्थित थे।