डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर में रविवार को एक दुखद घटना घटी, जब एक बस में आग लगने से 13 स्कूली छात्र घायल हो गए। ये सभी छात्र पिकनिक मनाने के लिए गए थे। पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण नौ छात्रों को इलाज के लिए जीबीपी अस्पताल भेजा गया। वहीं, चार अन्य छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जेनरेटर फटने से लगी आग
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि बस में आग अंदर रखे जेनरेटर के फटने के कारण लगी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल, प्रशासन ने प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने जताई चिंता
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इस हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, इस घटना से बहुत चिंतित हूं। घायल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।