HomeUncategorizedकेदारनाथ में अबतक 21 लोगों की मौत : मौसम के पूर्वानुमान को...

केदारनाथ में अबतक 21 लोगों की मौत : मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए 15 मई तक नए पंजीकरण पर रोक

मिरर मीडिया : अब तक चारधाम यात्रा रूट्स पर 21 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके है। इसमें केदारनाथ में 8 यात्री, यमुनोत्री में 6, गंगोत्री में 4, बद्रीनाथ में 3 यात्रियों ने जान गंवाई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि विभाग ने 80 हज़ार यात्रियों की स्क्रीनिंग की है और 55 से ज़्यादा उम्र के सभी लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है।

हलांकि साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियो का मानना है कि स्वास्थ के सभी इंतज़ाम है। चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जान अलग अलग कारणों से जा रही है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक लग गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 15 तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी, लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं, वे यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि 13 मई तक केदारनाथ के लिए 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बाबा के दरबार पहुंच रहे है। बारिश, बर्फबारी और ठंड भी लोगों के कदम रोक नहीं पाई है और इन सब पर आस्था भारी पड़ रही है।

चारधाम में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह फिर भी बाबा के दरबार की तरफ जा रहे हैं। लगातार चारधाम में पहुँच रहे श्रद्धालुओं को हेल्थ इश्यू के कारण अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है।

बता दें कि अब तक चार धाम यात्रा पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु कर पहुंच चुके हैं। केदारनाथ में सोमवार को 16 हजार यात्री पहुंचे थे। वहीं, बद्रीनाथ धाम में दस हजार लोगों ने दर्शन किए हैं। केदारनाथ के लिए मंगलवार को 23 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस बार बदरीनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। हर दिन 13000 से भी अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. अभी तक 1,32,552 तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular