धनबाद के निरसा चौक में दिनदहाड़े 4 लाख की छीनतई की घटना : बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से लौट रहे रिटायर ECL कर्मचारी को बनाया शिकार
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के निरसा चौक में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने लूट और छीनतई की घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि भुक्तभोगी रिटायर ECL कर्मचारी है।

ECL कर्मचारी बैंक ऑफ़ इंडिया से 4 लाख निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी निरसा बाजार में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके हाथ से बैग छीन कर रफूचक्कर हो गए।
इधत पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि धनबाद जिले में लगातार लूट और छीनतई की घटना बढ़ रही है ऐसे में लोग भी बड़ी रकम की लेनदेन से डर रहें हैं। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस पड़ताल कर रही है।