कोयला चोरों का आतंक : छापेमारी टीम पर फेंके बम बरसाए पत्थर : दो महिला सुरक्षाकर्मी व एक होमगार्ड जवान घायल
1 min read
मिरर मीडिया : कोयला चोरों का आतंक इस कदर है कि बेखौफ़ चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ताज़ा घटनाक्रम मंगलवार शाम की है जहाँ ईसीएल मुगमा क्षेत्र की राजा कोलियरी ओसीपी में कोयला चोरों, सीआइएसएफ और ईसीएल सिक्योरिटी टीम के बीच झड़प हो गई।
बता दें कि छापेमारी करने गई टीम पर कोयला चोरों ने तीन बम और पत्थर बरसाए। इस पत्थर और बम से हमले में दो महिला सुरक्षाकर्मी और एक होमगार्ड के जवान घायल हो गए। वहीं सीआइएसएफ व ईसीएल की सिक्योरिटी टीम की पिटाई से चार चोर घायल हुए हैं, इसमें एक की हालत गंभीर है। इस दौरान कोयला चोरों की पत्थरबाजी से पांच वाहन क्षतिगस्त हो गए। कोयला चोरों से घिरते देख सीआइएसएफ व सिक्योरिटी की टीम जान बचाकर निरसा थाना पहुंची।
दरअसल सीआइएसएफ शीतलपुर की क्यूआरटी को सूचना मिली थी कि राजा कोलियरी ओसीपी में सैकड़ों की संख्या में चोरों द्वारा कोयला चोरी की जा रही थी। जिसके उक्त स्थल पर छापेमारी के लिए टीम राजा कोलियरी ओसीपी पहुंची। इस दौरान कोयला चोरों ने महिला सुरक्षाकर्मी और होमगार्ड के जवान पर हमला कर दिया। जिसके बाद छापेमारी दल ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें चार कोयला चोर को चोटें लगी हैं।
जवाब में कोयला चोरों ने पथराव शुरू कर दिया। छापेमारी दल पर तीन बम फेंके। हालांकि गनीमत ये रही कि बम छापेमारी दल के लोगों से दूर गिरा। इसके बाद अफरातफरी मच गई। अपने आप को घेरता देख छापेमारी दल के लोग आननफानन में खदान से बाहर निकलकर निरसा थाना पहुंचे और अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर निरसा थाने की पुलिस पहुंची।
गौरतलब है कि राजा कोलियरी ओसीपी में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोयला चोर खदान में घुसकर जबरन कोयला ले जाते हैं। ईसीएल के पास इतने सिक्योरिटी गार्ड नहीं है कि वह कोयला चोरी को रोक सके। इधर पथराव के बाद फिर से छापेमारी दल के जाते ही चोर खदान में घुसकर कोयला चोरी करने में लग गए। आलम ये कि कोयला चोरों को पुलिस प्रशासन और सीआइएसएफ का कोई डर नहीं रहा।