HomeUncategorizedझारखंड कैबिनेट में 25 एजेंडों पर लगी मुहर :20 मॉडल स्कूलों को...

झारखंड कैबिनेट में 25 एजेंडों पर लगी मुहर :
20 मॉडल स्कूलों को आवासीय विद्यालय के रूप में विकसित किए जाने पर बनी सहमति

मिरर मीडिया : झारखंड कैबिनेट में 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। शिक्षकेत्तर कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी सुखाड़ राहत राशि वितरण की मंजूरी सहित 20 मॉडल विद्यालयों में हॉस्टल की सुविधा भी दी जाएगी।

झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालय और 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। अब सभी उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालयों में कक्षा 6 से बारहवीं तक पढ़ाई होगी।

मंत्रिपरिषद की बैठक में पूर्व से संचालित 20 मॉडल स्कूलों को आवासीय विद्यालय के रूप में विकसित किए जाने पर भी सहमति प्रदान की गई। साथ ही तय किया गया कि राज्य के सरकारी एएनएम स्कूलों से पढ़ाई करनेवाली एएनएम तथा जीएनएम को राज्य के सरकारी अस्पतालों में एक साल तक अनिवार्य रूप से सेवा देना होगा। इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये का बांड भरना होगा। सेवा नहीं देने पर यह राशि जब्त हो जाएगी।

जबकि सेवा देने के लिए एएनएम-जीएनएम को प्रतिमाह 10 हजार रुपये मानदेय देय होगा। राज्य में पहले यह व्यवस्था सिर्फ रिम्स में लागू थी। अब यह सभी सदर अस्पतालों में संचालित एएनएम स्कूलों में लागू होगी।

कैबिनेट ने राज्य के 105 कस्तूरबा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया है। इसका वहन राज्य बजट से किया जाएगा। इसका लाभ इन विद्यालयों में कार्यरत लेखापाल, रसोइया, सहायक रसोइया तथा रात्रि प्रहरी को मिलेगा। इन विद्यालयोंं के शिक्षिकाओं के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि पहले ही की गई थी।

4,401 उर्दू शिक्षकों को अब समय पर वेतन भुगतान हो सकेगा। अब इनका वेतन भुगतान योजना मद की बजाए अन्य शिक्षकों की तरह गैर योजना मद से हो सकेगा। मंत्रिपरिषद ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव पर भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। योजना मद से वेतन भुगतान होने के कारण प्रत्येक वर्ष योजना की स्वीकृति लेनी पड़ती थी। इससे उर्दू शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पाता था। उर्दू शिक्षक लगातार गैर योजना मद से वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे।

बता दें कि झारखंड में 3 मार्च को बजट पेश होगा। 27 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा। जबकि बजट सत्र का 17 कार्य दिवस होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular