सबर बस्ती में कैंप का आयोजन

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ प्रखंड के रावताड़ा पंचायत के रावताडा तथा खड़ियासोल टोला के सबर बस्ती में गुरुवार को कैंप का आयोजन किया गया। इस बस्ती में कुल 15 से 16 परिवार रहते है, जिसमे सभी परिवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ के लिए तथा पीटीजी खाद्यान से संबंधित जानकारी ली गई, जो सभी को मुहैया कराया जाता है तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 1 आवेदन प्राप्त हुए तथा चिकित्सा विभाग के द्वारा सबर परिवारों का स्वास्थ्य जांच तथा दवाइयां वितरण की गई। इसी क्रम में चिकित्सक डॉ चटर्जी के जांच के बाद एक सबर व्यक्ति चेतन सबर को उनके फूले पाव तथा पेट के फूलापन के कारण एमजीएम रेफर के लिए निर्देश दिया गया। उसके बाद प्रखंड प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंचला कुमारी के द्वारा त्वारित कार्रवाई करते हुए 108 बुलाकर एंबुलेंस सुविधा के अनुरूप जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चेतन सबर को सीएससी भेजा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक छात्रा पारुल सबर को केजीवीबी तथा अन्य बच्चों को आंगनबाड़ी, स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कैंप में उपस्थित मुखिया अर्जुन मण्डी, महिला पर्यवेक्षिका बाल विकास परियोजना शांति हेंब्रम, पेंशन सहायक सोलेमा सोरेन, रोजगार सेवक, प्रभारी पंचायत सचिव इत्यादि थे।

Share This News

Latest Articles