जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के पोस्ट बजट सत्र के पांचवें दिन युवाओं के अवसर और सप्तऋषि की चर्चा
1 min read
जमशेदपुर : यूनिवर्सिटी के कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट के द्वारा 3 फरवरी से 10 फरवरी के बीच आयोजित किये जाने वाले पोस्ट बजट चर्चा के छःदिवसीय कार्यक्रम के पांचवें दिन पोस्ट बजट चर्चा 2023-24 सत्र में अतिथि वक्ता सीए श्वेता जियोल, सीएस शिखा नरेदी ने ज्ञानवर्द्धन किया। प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहू और डीन व विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण ने बजट पर प्रकाश डाला और अतिथि वक्ता का परिचय दिया।
अतिथि वक्ता सीएस शिखा नरेदी ने केंद्रीय बजट 2023 पर जोर दिया। जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर कैपिटा आय, बजट में महिलाओं की भूमिका, भारत के बजट का इतिहास, अमृत काल, कोविड 19 के बाद बजट पर प्रभाव, डिजिटलीकरण के बारे में चर्चा की। भारत में मजबूत और स्थिर मैक्रो इकोनॉमी का माहौल, युवाओं के लिए अवसर, सप्तऋषि, प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाएं, भारत में 5जी और एआई की वृद्धि, डिजिलॉकर्स का उपयोग, एमएसएमइ, ग्रीन क्रेडिट कार्ड इत्यादि। दूसरी अतिथि वक्ता सीए श्वेता जियोल ने भारत में कराधान नीति, प्रौद्योगिकी योजना, पीएम कौशल विकास योजना, लघु बचत योजना, आय के 5 प्रमुख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर आदि के बारे में जानकारी दी। छात्राओं के अनुसार सत्र बहुत ही ज्ञानवर्द्धक था। धन्यवाद ज्ञापन डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने किया। प्राध्यापकों में डॉ छगन अग्रवाल, अमित गुंजन और राजीव झा भी मौजूद थे।