डिजिटल डेस्क । धनबाद : एक्सपोजर विजिट को धनबाद के 44 पंचायत समिति प्रमुख राजस्थान रवाना, पंचायत राज, झारखंड के उपनिदेशक के निर्देश पर आज डीपीएम श्री तौहिद आलम 44 पंचायत समिति प्रमुख को लेकर राजस्थान के लिए ट्रेन से रवाना हुए।
इस संबंध में आलम ने बताया कि राजस्थान में 26 फरवरी से 2 मार्च तक पंचायत समिति प्रमुख के लिए एक्सपोजर विजिट आहुत है। इसमें जिले के 44 पंचायत समिति प्रमुख एवं 2 डीपीएम को भाग लेने के लिए विभाग के उपनिदेशक ने नामित किया है।उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के लिए रांची से राजस्थान आने-जाने के लिए यात्रा टिकट विभाग द्वारा आरक्षित किया गया है।