Homeदेशआजादी का 75वां साल : PM मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल...

आजादी का 75वां साल : PM मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया :  स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार स्वदेशी तोप से दी गई सलामी

मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार 9वीं बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। पीएम मोदी ने जैसे ही तिरंगा फहराया, वैसे ही दो एमआई 17 वन वी हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुनियाभर में फैले हुए भारत प्रेमियों और भारतीयों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि न सिर्फ हिंदुस्तान का हर कोना, लेकिन दुनिया के हर कोने में आज किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वाला विश्व के हर कोने में ये हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से पहली बार स्वदेशी तोप से सलामी दी गई। उन्होंने लाल किले की प्रचार से राष्ट्र के नाम संबोधन में यह भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन है जिसे सबको मिलकर आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल में पहली बार ऐसा हुआ हुआ है कि लाल किले से तिरंगे को सलामी देने के लिए देश में निर्मित तोप का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व है।

आपको बता दें कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया तो, इस दौरान 21 तोपों की सलामी देने के लिए डीआरडीओ द्वारा बनाए गए स्वदेशी हॉवित्जर गन का इस्तेमाल हुआ। इस स्वदेश तोप की गिनती दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली आर्टिलरी गन में होती है। इसका रेंज 48 किलोमीटर है। माइनस 30 डिग्री की ठंड हो या 75 डिग्री की गर्मी, यह हर दुर्गम परिस्थिति में काम करने में सक्षम है। चीन से लगी एलएसी से लेकर राजस्थान के रेतीले मैदान तक इस तोप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular