Bihar: ललन सिंह पर एफआईआर, चुनाव आयोग ने जारी किया था नोटिस, जानें क्या है मामला

Neelam
By Neelam
3 Min Read

केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह बीते कल यानी सोमवार को अनंत सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मोकामा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला जिसको लेकर बवाल मच गया। उनके बयान का वीडियो वायरल होते ही आरजेडी ने चुनाव आयोग पर धावा बोल दिया। जिसके बाद एक्शन ले लिया गया है। ललन सिंह को पहले नोटिस जारी किया गया और अब उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

मोकामा विधानसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के लिए प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। ऑडियो वायरल होने और उसपर विपक्ष के सवाल उठाने के बाद चुनाव आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया। चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के आला नेता ललन सिंह को नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर उनसे जवाब देने को कहा है। वहीं, इस मामले में ललन सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

वायरल वीडियो में क्या?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कथित तौर से ललन सिंह कहते हैं कि एक-दो नेता हैं…चुनाव के दिन इनको घर से निकलने मत दो। घर में ही बंद कर दो। अगर वो बहुत हाथ-पैर जोड़ते हैं तो कहिए कि चलिए हमारे साथ अपना वोट दीजिए और घर आकर सो जाइए। आरजेडी ने यह वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री और चुनाव आयोग पर हमला बोला दिया।

ऑडियो को लेकर विपक्ष हमलावर

ललन सिंह का कथित ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ विपक्ष खर्चा-पानी लेकर एनडीए के ऊपर हमलावर हो गया है। कांग्रेस और वीआईपी से लेकर आरजेडी तक के तमाम नेता इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि यही जंगलराज की असली निशानी है। उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू खुलेआम हत्या के आरोपी के पक्ष में बैटिंग कर रही है।

चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

ललन सिंह के बयान वाले इस वीडियो को लेकर बवाल बढ़ा तो चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आ गया। बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त ने ललन सिंह को उनके इस बयान के लिए नोटिस भेज दिया है। केन्द्रीय मंत्री को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है।

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने सोमवार को मोकामा में प्रचार किया था। जदयू ने अनंत सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्हें पिछले दिनों जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे दुलार सिंह यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में ललन सिंह और जदयू के अन्य नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए मोर्चा संभाला है।

Share This Article