content….
- BJP में शामिल हुई ANURADHA PAUDWAL
- लोकसभा चुनाव 2024 के पहले राजनीति में अभी और भी उथल पुथल देखने को मिलेगी
Brief…
देश का चुनावी महापर्व लोकसभा के चुनाव Loksabha Election 2024 में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी BJP में मशहूर singer अनुराधा पौडवाल का शामिल होना BJP के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
Details…
𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : बॉलीवुड Bollywood की मशहूर गायक Singer अनुराधा पौडवाल Anuradha paudwal ने BJP (भाजपा) का दामन थाम लिया है। भाजपा में शामिल होने पर अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं, जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है। इसी के साथ यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि लोकसभा चुनाव-2024 LOKSABHA ELECTION 2024 से पहले बीजेपी को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले राजनीति में अभी और भी उथल पुथल देखने को मिलेगी
बता दें कि देश का चुनावी महापर्व लोकसभा के चुनाव में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी BJP में शामिल होना BJP के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है। अभी आने वाले समय में loksabha election 2024 से पहले राजनीति में बहुत कुछ देखने को मिल सकती है।
BJP के लिए Anuradha paudwal अच्छी स्टार प्रचारक साबित हो सकती हैं
गौरतलब है कि अनुराधा पौडवाल Anuradha paudwal एक प्रसिद्ध और जानी मानी हस्ती है। जिन्होंने 90 की दशक में काफी हिट गाने दिये और आज भी वे अपने भक्ति गीतों के कारण काफी मशहूर हैं। भक्ति और फिल्मी गीतों की वजह से अनुराधा पौडवाल घर-घर में जानी और पहचानी जाती हैं। ऐसे में BJP के लिए Anuradha paudwal स्टार प्रचारक साबित हो सकती हैं। और BJP को इसका लाभ भी मिलेगा।
ये भी पढ़े…
- राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा होगी सस्ती, सरकार जल्द शुरू करेगी वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास योजना
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मतदान शुरू, 1.56 करोड़ मतदाता दिल्ली की सीट का करेंगे फैसला
- Kasyno Blik Najlepsze Kasyna Akceptujące Blik
- Meilleurs Casinos Sur Internet: Les 10 Sites Français Fiables En 2024
- किसान लोन मेला : 25 नए केसीसी आवेदन सृजित, 5 किसानों को मिला ऋण