लोकसभा चुनाव के बीच पटना साहिब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मत्था टेक अपने हाथों से तैयार किया लंगर, वायरल हुई तस्वीरें

Anupam Kumar
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव के बीच पटना साहिब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी: सोमवार को 10 राज्यों के 92 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी अचानक पटना साहिब पहुंच गए।
इस दौरान उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका।इसके साथ ही यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग ही रूप नजर आया। उन्होंने केसरिया पग पहनी और सेवादारों के साथ लंगर में खाना भी परोसा। जिसके बाद एक बार फिर देशभर में सियासी हलचल तेज हो गई है|

पीएम मोदी ने की लंगर सेवा

गुरुद्वारा में पीएम मोदी ने मत्था टेकने के बाद लंगर सेवा की। यहां उन्होंने लंगर तैयार भी की। जिसकी तस्वीर में आप झलक देख सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो भी किया है।

बिहार के तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हाजीपुर, वैशाली एवं सारण में जनसभा कर वे बिहार विजय के अपने संकल्प पर आगे बढ़ने का प्रयत्न करेंगे।
अहम यह है कि वैशाली संसदीय क्षेत्र के लिए वे मुजफ्फरपुर जिले के पताही में जनसभा कर रहे हैं। ऐसे में पांचवें एवं छठे चरण में संसदीय क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री एक साथ वैशाली एवं मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में लोजपा व भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करेंगे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Share This Article