बोतल में पेट्रोल बेचने वालों पर कार्रवाई, 12 लोगों से वसूला गया जुर्माना
1 min read
जमशेदपुर: जमशेदपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर छापामारी करते हुए बुधवार को खुले में बोतल में डालकर पेट्रोल बेचने वालों को भालूबासा में पकड़ा गया। नियम विरुद्ध पेट्रोल रखने और बेचने के मामले में पकड़ कर जुर्माना लगाया गया है।

उन लोगों के पास से कुल 22 बोतल शराब के बोतल में पेट्रोल जब्त किया गया। उसके साथ ही हवन सामग्री, गिट्टी, बालू, ईट, जब्त किया गया और जुर्माना राशि भी अतिक्रमण करने वाले और गिट्टी बालू रखने वाले पर किया गया। कुल 12 लोगों से 42300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।