जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश
1 min read
धनबाद : अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।
जनता दरबार में पेंशन, आवास योजना, जमीन से जुड़े मामले, प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।