
विदेश : कनाडा खालिस्तानी समर्थक अपनी हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मालूम हो कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो जिस वक्त भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे उस दौरान ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तानी समर्थकों की ओर से जनमत संग्रह कराया जा रहा था।
बता दें कि सरे स्थित गुरुनानक सिंह गुरुद्वारा में खालिस्तान समर्थकों की ओर से आयोजित सभा में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून भी मौजूद था। उसने इस दौरान भड़काऊ भाषण दिया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया।
दअरसल , कनाडा में लगातार सामने आ रहे भारत विरोधी प्रदर्शन को लेकर नरेन्द्र मोदी ने जस्टिन टूडो से कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि दोनों देशो की ओर से ऐसे खतरों से निपटने के लिए सहयोग की जरूरत है।