G–20 शिखर सम्मेलन में जिनपिंग के ना आने पर अमेरिका का बड़ा बयान, कहा चीन विघ्नकर्ता की भूमिका निभाना चाहता है तो वह भी स्वीकार
1 min read
विदेश : G–20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के ना शामिल होने पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान ने व्हाइट हाउस में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भारत-चीन सीमा पर बने तनाव के संबंध में पूछे जाने पर
सख्त लहजे में बयान देते हुए कहा कि चीन को तय करना है कि उसे नई दिल्ली में हो रही जी –20 समिट में कौन सी भूमिका अदा करनी है। अगर वह आयोजन में विघ्नकर्ता की भूमिका निभाना चाहता है तो उसे भी स्वीकार किया जाएगा। चीन के लिए सभी तरह के विकल्प उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक भारत और चीन के संबंधों में तनाव और जी –20 समिट पर उसके प्रभाव का सवाल है तो उसे कम करने की जिम्मेदारी चीन पर है। समिट की अध्यक्षता कर रहे भारत का हौसला बढ़ाने और आयोजन को सफल बनाने के लिए अमेरिका और बाकी के सदस्य देश पूरी शिद्दत के साथ नई दिल्ली में उपस्थित होंगे।
बता दें कि भारत आगामी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। देश पूरी जोर-शोर से सभी मेहमानों की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार से भारत आना शुरू करेंगे। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे।