बसंत पंचमी – विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा : देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री पंचमी

मिरर मीडिया : आज 26 जनवरी माघ शुक्ल पंचमी तिथि को देशभर में वसंत पंचमी पर्व यानी माँ सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है। वहीं आज के दिन 26 जनवरी होने के कारण सरस्वती पूजा के साथ गणतंत्र दिवस भी मनाया जा रहा है।

पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का आयोजन करते हैं। सरस्वती पूजा को श्री पंचमी भी कहते हैं। इस तिथि को मां सरस्वती का प्रकाट्य हुआ था। आज विधिपूर्वक माता सरस्वती की पूजा करने से शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलती है और नौकरी मिलने में भी आसानी होती है।

आज सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात: 07 बजकर 12 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है। इस मुहूर्त में शुभ-उत्तम मुहूर्त सुबह 07:12 बजे से सुबह 08:33 बजे तक है। चर- सामान्य मुहूर्त सुबह 11 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles