बीडीओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, मरीज़ों का जाना हाल, दवाओं की जांच
1 min read
जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कुपोषित बच्चों के रखरखाव व इलाज के बारे में सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई और कुपोषित बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की गई। बातचीत के क्रम में खानपान व दवाई उपलब्ध कराई जा रही कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की गई। कहा गया कि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो जानकारी देने के लिए अपील की गई। इस दौरान समुदायिक केंद्र के भवन का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि सामुदायिक भवन के छत पर दरार आ गई हैं। इस पर 15 वित्त आयोग के कनीय अभियंता इसकी मरम्मती व प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया। ताकि समय रहते हुए बिल्डिंग की मरम्मत कराया जा सके।

इस दौरान दवाखाना का भी निरीक्षण किया गया और दवाइयों की एक्सपायरी डेट की जानकारी प्राप्त की गई। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ कर्मचारियों द्वारा वैसी दवाइयों ली जा रही है, जो मात्र एक व 2 महीने के बाद की उसकी एक्सपायरी डेट हो रही है। इसकी जांच प्रखंड विकास अधिकारी अपने स्तर से कर रहे है। मौके पर कनीय अभियंता व सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित थे।