बीडीओ ने बोर्ड परीक्षा के बच्चों का बढ़ाया उत्साह, दिए ये खास टिप्स
1 min read
जमशेदपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी गुड़ाबांदा स्मिता नगेशिया ने 10वीं के छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा में मानसिक रूप से तैयार रहने, आसान व सरल तरीके से सवालों के जवाब लिखने के टिप्स दिये। उत्क्रमित हाई स्कूल गुड़ाबांदा, मिलनबिथी प्लस टू हाईस्कूल ज्वालकाटा, हाईस्कूल मुढ़ाठाकरा, आश्रम विद्यालय अर्जुनबेड़ा आदि स्कूलों के बच्चे इस वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। नगेशिया ने बच्चों से कहा कि परीक्षा के दौरान मन को शांत और एकाग्र बनाएं रखें, जिन प्रश्नों के सही सही उत्तर आते हों उन्हें पहले हल करें। प्रश्नों को हल करने से पहले अच्छी तरह से पढ़ने की नसीहत दी। स्कूली बच्चों ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से परीक्षा से संबंधित कई सवाल किये और उनकी इस पहल पर खुशी जाहिर की।