HomeधनबादDhanbadबड़ी खबर - छापेमारी अभियान में राजगंज कतरास सड़क मार्ग पर एसडीएम...

बड़ी खबर – छापेमारी अभियान में राजगंज कतरास सड़क मार्ग पर एसडीएम ने पकड़े कोयला लदे 10 ट्रक

मिरर मीडिया : धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बुधवार की सुबह छह बजे से दोपहर 2 बजे तक अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए राजगंज कतरास सड़क मार्ग धावाचिता स्तिथ महतो धर्म काँटा के पास करीब एक दर्जन कोयला लदे ट्रक को पकड़ा। सभी ट्रकों पर कोयला लदे हुए थे।

इस कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

बताया जाता है कि काँटा में खड़ी एक ट्रक का एसडीएम द्वारा कागजात माँग किया गया जिसपर ट्रक चालक कागजात नही दिखा पाया व चालक ने एसडीएम को बताया कि कोयला कहाँ से लोड किया गया है मुझे नही पता।इस दौरान सड़क किनारे एक दर्जन कोयला लदे ट्रक वजन कराने आए थे। एसडीएम की छापेमारी को देखकर सभी वाहन के चालको में हड़कंप मच गया और आसपास के होटलों में छुप गए।एसडीएम ने अपने वाहन से सड़क पर खड़ी कोयला लदे ट्रको को अपने मोबाइल से वीडियो बना कर अपने पास रख लिया।उसके बाद राजगंज थाना को सुचना दिया।इस दौरान सड़क पर गुजर रहे कई कोयला लदे ट्रको की जाँच की गईं। राजगंज पुलिस की गश्तीदल पहुंचने के बाद सभी ट्रको को उसके सुपुर्द कर दिया।

एसडीएम ने कहा कि रुटिन चेकअप था।पकड़े गए कोयला लदे ट्रकों की बाघमारा सीओ जाँच करेंगे।कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर आगे सभी के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

जानकारी के अनुसार अवैध कोयला में रोहित यादव ,चंदन दुबे सहित अन्य कई के नाम सामने आ रहे हैं हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular