HomeधनबादDhanbadधनबाद - मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार अपराधीयों ने...

धनबाद – मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार अपराधीयों ने की छिनतई : चैन छिनकर हुए नौ दो ग्यारह

मिरर मीडिया : धनबाद में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर से बढ़ गया है। आये दिन चोरी-छिनतई की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रही है। अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए ज्यादातर महिलाओं को अपना शिकार बना रहें है।

ताजा घटनाक्रम सरायढेला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार वनस्थली कॉलोनी की रहने वाली एक महिला से चैन छिनतई कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। बताया है कि चेन की कीमत लगभग ₹1 लाख थी।

महिला मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी, इसी बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला पूनम चौधरी ने बताया कि सुबह अंबिका अपार्टमेंट के समीप भ्रमण के दौरान मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात सवार ने चैन छीन लिया और धक्का देकर भाग निकला

जिसके बाद पति चितरंजन चौधरी संग  सरायढेला थाने में आवेदन दें कर पूरे मामले की जांच कर अपराधियों की पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular