March 27, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

रामगढ़ विधानसभा सीट पर BJP गठबंधन का कब्ज़ा : आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी प्रतिद्वंदी को 21644 मतों से हराकर बड़ी जीत हासिल की

1 min read

मिरर मीडिया : झारखंड के रामगढ़ से बड़ी खबर है जहाँ रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरे आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के बजरंग महतो को 21644 मतों से हराकर बड़ी जीत हासिल की है।

मतों की अंतिम गणना तक आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बजरंग महतो से 21960 मतों से आगे रहे।


विदित हो कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला आपराधिक मामले में सजायाफ्ता कांग्रेस की ममता देवी के पति पति बजरंग महतो का मुकाबला विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरे आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी से था।

इस बाबत ररामगढ़ उपचुनाव में जीत पर सुदेश महतो ने खुशी जताई है उन्होंने कहा कि 2024 की दशा और दिशा इससे तय होगी।

गौरतलब है कि ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी। वहीं 27 फरवरी को शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ, जिसमें करीब 68 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *