वर्कर्स कॉलेज में छात्रों को एड्स के होने वाले कारणों और उपचार पर मंथन

जमशेडपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन महाविद्यालय परिसर में किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के पदाधिकारी अरविंद कुमार ने एड्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की जागरूकता ही एकमात्र बचाव है। महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर अशोक महापात्रा ने विस्तार पूर्वक एड्स के बारे में बताया। उन्होंने युवकों से अपील की वे अपनी मर्यादा में रहे युवा वर्ग एक विशाल वट वृक्ष के समान है जो फल भी देता है और छाया भी देता है उन्होंने अपील की कि आप इसके दुष्प्रभाव को ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें और इस से दूर रहे क्योंकि आज तक इस बीमारी का कोई उपचार नहीं है। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की हमेशा अपने जीवन साथी के प्रति वफादार रहें एवं कभी भी नशा का सेवन ना करें विशेषकर एक ही सिरिंज का उपयोग एक ही बार हो। प्राय यह देखा जाता है कि कई युवा नशा करते वक्त एक ही शिरीजं से कई लोग इंजेक्शन लेते हैं अगर कोई उनमें से एक भी एचआईवी से पीड़ित हुआ तो सारे लोगों को एड्स होने का डर बना रहता है। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी महालिक ने सभी वॉलिंटियर्स का को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोगों में जागरुकता आएगी उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारियों का भी बहुत धन्यवाद दिया और ऐसे कार्यक्रम बार-बार करने के लिए उन्होंने प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर पुष्पा सालों लिंडा के द्वारा किया गया।इस नुक्कड़ नाटक में महाविद्यालय के छात्र शोमाय, रवि, उत्तम ,सरफराज , हीरामणि, ममता, पूजा, संगीता एवं पूर्व छात्र प्रेम दीक्षित जोकि इस नुक्कड़ नाटक के डायरेक्टर थे उनका भी धन्यवाद दिया। इसके पश्चात इस नुक्कड़ नाटक का मंचन मांगो चौक पर भी किया गया है जहां आने जाने वाले सभी राहगीरों का ध्यान आकृष्ट कराया गया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से बचाव की जानकारी दी गई।

Share This News

Latest Articles