डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार सख्ती के बावजूद तस्करी रुक नहीं रही है। शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना जिले में 1.167 किलोग्राम सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त सोने की अनुमानित कीमत 1.11 करोड़ रुपये है। बीएसएफ की 143वीं वाहिनी के हाकिमपुर सीमा चौकी के जवानों ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की, जब तस्कर बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी की कोशिश कर रहे थे।
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी व प्रवक्ता एनके पांडे ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया। हाकिमपुर चेक पोस्ट पर जवानों को उच्च सतर्कता पर रखा गया और संवेदनशील मार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे हाकिमपुर उत्तरपाड़ा गांव के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर शक हुआ। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से 10 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। गिरफ्तार तस्कर हाकिमपुर उत्तरपाड़ा के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि सोना उसी गांव के एक व्यक्ति को सौंपा जाना था, जिसके लिए उन्हें 2,800 रुपये मिलने थे।