डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन 18 मई 2025 (रविवार) को होगा। पूर्वी सिंहभूम जिला में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 7507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 10:30 बजे सुबह से दिन के 1 बजे तक संचालित परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वहीं परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या गजेट्स जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर, डिजिटल डायरी, पेजर, लॉग टेबल, स्मार्ट वॉच के इस्तेमाल की मनाही होगी। कोई परीक्षार्थी इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या गजेट्स का प्रयोग नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर इसे ले जाने की अनुमति नहीं है । जिला उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने का निदेश दिया है।
परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता-सह-गश्ती दण्डाधिकारी के साथ बैठक हुई। बैठक में परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण व सुगमतापूर्वक संचालन कराने का निदेश दिया गया। नोडल पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कर्मियों को निषक्षता व नियमबद्धता के साथ कार्य करने और परीक्षा संचालन संबंधी विभिन्न निदेशों व नियमों का समुचित पालन करने का निदेश दिया। परीक्षा केन्द्रों पर शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों के लिए स्ट्रैटिक दंडाधिकारी व उड़नदस्ता-सह-गश्ती दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इन परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्र जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में अवस्थित हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में एलबीएसएम कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, कॉपरेटिव कॉलेज, दयानन्द पब्लिक स्कूल, ग्रेजुएट कॉलेज, जे के एस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, गुरूनानक हाई स्कूल, आर के एम लेडी इंदिरा हाई स्कूल, एबीएम कॉलेज, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, शारदामणी गर्ल्स हाई स्कूल, सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल शामिल हैं।
परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा लागू
पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के आयोजन को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू गया है। धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में परीक्षा की तिथि को परीक्षा के दौरान बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत निषेधाज्ञा घोषित की गई है। यह निषेधाज्ञा परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित तिथि को ही लागू होगा।
निषेधाज्ञा घोषित होने से परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि के अंदर कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, लाठी (बूढ़ा व अपंग) को छोड़कर भाला, गड़ासा, छूरा, अग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेगा। वहीं दाह-संस्कार, धार्मिक व शादी-विवाह के जुलूस को छोड़कर पांच अथवा पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एक जगह पर जमा नहीं होंगे। कोई भी संस्था व व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित होगा। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, वीक्षक, परीक्षार्थी, पुलिस बल को छोड़कर कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में नहीं जाएगा।