बजट सत्र के बाद झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज : कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना
1 min read
मिरर मीडिया : सोमवार की शाम चार बजे हेमंत सरकार की पहली कैबिनेट की मीटींग होने वाली है। लिहाजा सूबे के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होने वाली कैबिनेट के इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
बता दें कि यह कैबिनेट मीटिंग झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तुरंत बाद की पहली बैठक है इस बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों के साथ बजट सत्र के दौरान लाए गए मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि कि झारखंड बजट सत्र के दौरान नियोजन नीति सहित भ्रष्टाचार को लेकर सदन में काफी हंगामा भी हुआ और लगातार विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा है।