धनबाद जेल में बंद कैदीयों के बीच मारपीट : आपात सायरन बजने के बाद पहुंचे अधिकारीयों ने कराया मामला शांत
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद जेल में रविवार को कैदीयों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई। जिसके बाद आपात सायरन (पगली घंटी) बज़ी।
सुचना पर तत्काल एसडीएम प्रेम तिवारी, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद बिन्हा और डीएसपी मुख्यालय अमर पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवम अतिरिक्त बल मंडल कारा पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार संजीव समर्थक द्वारा प्रिंस खान के भाई गॉडविन खान में झड़प की बाते सामने आ रही है। हालांकि इस मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है वही पुलिस ने पूरे मामले पर जांच की बात कही।
मंडल कारा से निकलने के बाद डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद बिन्हा ने बताया कि दो लोगों के बीच में झड़प हो गई थी हल्का सा बल प्रयोग कर लोगों को शांत किया गाय है पुलीस द्वारा हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
बता दे की मंडल कारा में अलग-अलग गुट के लोग है हालंकि किन गुटो के बीच मारपीट हुई और मारपीट की वजह क्या थी इस मामले पर पुलिस द्वार स्थिति स्पष्ट नहीं की गईं।