राष्ट्रीय अवकाश पर धनबाद के कुछ प्राइवेट स्कूलों में आज भी जारी है कक्षा : बुलाया गया बच्चों को – कुमार मधुरेंद्र ने उठाया सवाल
1 min read
मिरर मीडिया : पूरा देश आज बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती मना रहा है और बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा आज संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की गई है। जिसके तहत सारे विद्यालय व सरकारी कार्यालय बंद हैं पर इसके विपरीत समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने धनबाद जिले के कई प्राइवेट स्कूलों के खोले जाने और बच्चों को बुलाए जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए सवाल उठाए हैं।

उन्होंने धनबाद के DSE व DEO को पत्र के माध्यम से सवाल उठाया है कि क्या ये प्राइवेट स्कूल नियम और संविधान से परे हैं जबकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की है और स्कूल प्रबंधन स्कूल खोल कर बैठा है। स्कूल में जयंती मनाना अच्छी बात है पर स्कूल खोलकर कक्षाओं का संचालन कहाँ तक उचित है।
अतः श्रीमान करबद्ध निवेदन है कि अविलंब सरकार के आदेश ना मानने पर न्याय संगत निर्णय लेते हुए और मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव शिक्षा विभाग झारखंड सरकार से उपायुक्त धनबाद से संबंधित विषय पर संविधान रचयिता स्वर्गीय भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मैं इस पर कार्रवाई करने की मांग स्कूल प्रबंधन सभी प्राइवेट स्कूलों पर करता हूं

वहीं उन्होंने पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय के समय को भी बदलने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सभी विधालय में गर्मी के प्रकोप से पीड़ित हो रहें बच्चे के लिए भी चर्चा कर ले और समय सारणी चेंज करवाऐ।