अवैध निर्माण पर कार्रवाई, भवन सील
1 min read
जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर कार्यालय क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से भवन निर्माण किए जाने की शिकायत मिलने के बाद उड़नदस्ता दल को नेतृत्व करते हुए नगर प्रबंधक सोनल सिंह व जॉय गुड़िया द्वारा होल्डिंग संख्या-105 बी अजय कुमार हाजरा जिसमें जी+3, होल्डिंग संख्या-19 विश्वकोश साहा, ब्लॉक-3 जिसमें सील (जी+4) व होल्डिंग संख्या-244 न्यू लेआउट सीतारामडेरा-गंगा राम (जी+3) भवनों को सील कर दिया गया। उड़नदस्ता दल में नगर प्रबंधक के साथ क्षेत्रीय कर्मी व जवान भी शामिल रहे।
