6 दिवसीय ईडीपी प्रशिक्षण कार्य का समापन
1 min read
जमशेदपुर : उद्धमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मानगो नगर निगम में स्वरोजगार कार्यक्रम के लाभुकों व क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का छः दिवसीय ईडीपी प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में साईं ब्यूटी हेल्थ केयर पहुंचकर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के द्वारा सभी लाभुकों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। विभागीय निदेश के अलोक में एसएचजी लिंकेज घटक के अन्तर्गत स्वरोजगार के लिए सभी ऋण प्राप्त लाभुकों व वैसे स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों जिनका क्रेडिट लिंकेज हो गया है, उनको चरणबद्ध तरीके से ईडीपी के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिससे कि वे अपने व्यवसाय का सफलतापूर्वक व्यवस्थित तरीके से संचालन कर सकें। इसी क्रम में आज लाभुकों का छः दिवसीय प्रशिक्षण चयनित प्रदाता संस्था ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने कहा छह दिवसीय प्रशिक्षण में बताए गए सभी जानकारी व अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के उपायों को अच्छी तरह से उपयोग में लाना है और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना है।