लखीमपुर की घटना के विरोध में 11 अक्टूबर को मौन व्रत रखेंगे कांग्रेस के राज्य प्रमुख

मिरर मीडिया : कांग्रेस लखीमपुर हिंसा मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार देश भर में मौन व्रत कार्यक्रम का आयोजन करेगी। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से 11 अक्टूबर को सभी राज्य मुख्यालयों पर राजभवनों या केंद्र सरकार के दफ्तरों के समक्ष सुबह 10 बजे से दिन में 1 बजे तक मौन व्रत रखा जाएगा।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू शुक्रवार रात से ही लखीमपुर खीरी पहुंचते ही मौन रख चुके हैं। कांग्रेस लखीमपुर खीरी हिंसा पर अब देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है।  इस घटनाक्रम के तहत संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि विभिन्न राज्यों के किसान 12 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे और इस घटना में मारे गए चार किसानों और एक पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त करेंगे। 28 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत करेंगे।

इधर, लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने समर्पण कर दिया। मजिस्ट्रेट के सामने करीब साढ़े छह घंटे  पूछताछ हुई है।

Share This News

Latest Articles