लगातार छापेमारी भी नाकाम साबित हो रही है अवैध कोयले के कारोबार को रोकने में : निरसा में कोयले की अवैध तस्करी करते पिकअप वैन को किया गया जब्त
1 min read
मिरर मीडिया : निरसा थाना अंतर्गत अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोयला माफिया द्वारा विगत 15 दिनों से मिनी हाईवा, पिकअप वैन, टाटा मैजिक, ट्रैक्टर व स्कूटर और बाइक से अवैध कोयला का ढूलाई जारी है।

सूत्रों की माने तो निरसा के किसी कर्फ्यू अंसारी द्वारा अवैध कोयले का सिंडिकेट चलाया जा रहा हैं। जबकि हेडक्वार्टर सीतलपुर सीआईएसएफ द्वारा कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है। विगत 5 दिनों के अंदर दो मिनी हाईवा व पिक भेन जप्त भी किया गया है। बावजूद इन कोयला माफियाओं पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है।
वहीं बीती रात निरसा के बेनागाड़िया में पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन JH 10 BR 8054 को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार कोयला लदा पिकअप वैन अवैध कोयला लेकर गोविंदपुर बरवा की ओर जा रहा था निरसा के चापापुर काटावन के आसपास के अवैध उत्खनन स्थलों से भारी मात्रा में स्कूटर और मोटरसाइकिल के माध्यम से कोयला को सुरक्षित जगह बेंनगड़िया में रखा गया था उसके बाद उसे गंतव्य तक भेजने की तैयारी थी। तीव्र गति से जा रहे उक्त पिकअप वैन का टायर फट गया इसलिए उसे रोकना पड़ा हालांकि कुछ लोगों ने इस दौरान गाड़ी से कोयला भी लूट लिया बाद में सुचना पर निरसा थाना ने उक्त वैन को जब्त किया। हालांकि पूरे मामले पर पुलिस जांच पड़ताल कर अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।
बताया जाता है कि उक्त अवैध कोयला कारोबारी कर्फ्यू अंसारी का है। अवैध कोयला को निरसा क्षेत्र के चिन्हित भट्ठों में खरीदने के बजाय सिस्टम चेंज कर उसे मिनी हाईवा पिकअप वैन व ट्रैक्टर के माध्यम से गोविंदपुर बरवा भेजा जा रहा था।
गौरतलब है कि लगातार कोयलांचल में जिला प्रशासन और सीआईएसएफ के छापामारी के बावजूद कोयला माफिया का हौसला बुलंद है, और बीसीसीएल के क्षेत्र से अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई करने में ये लगे हुए हैं ऐसे माफियाओं पर बीसीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन को नकेल कसने की जरूरत है तभी सरकारी संपत्ति की हो रही चोरी और राजस्व की क्षति पर नियंत्रण किया जा सकेगा ब्यूरो रिपोर्ट मिरर मिडिया धनबाद।