कोरोना अपडेट – 18,604 सक्रिय मामले : 2,841 दैनिक मामले
1 min read
मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटों में 2,841 नए कोविड मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,295 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 9 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। अभी देश में कुल 18,604 सक्रिय मामले हैं।
अभीतक कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 42573460 है जबकि 524190 लोगों ने अबतक कोरोना से जान गंवाई है।
Share this news with your family and friends...