कोरोना अपडेट – पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5335 नए मामले : 6 की मौत
1 min read
मिरर मीडिया : बीते बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद अब भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5335 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 25,587 हो गई है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 2 हजार 826 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं 1993 लोगों ने डोज लिया। भारत में अब तक 92.23 करोड़ लोग टेस्ट करा चुके हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक खास प्रभावित नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 2 और पंजाब में 1 मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा केरल में भी एक मरीज ने जान गंवाई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र में चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई।