लगातार तेजी से बढ़ रहें हैं कोरोना के दैनिक मामले : बीते दिन से 13 फीसदी अधिक दर्ज किये गए केस
1 min read
मिरर मीडिया : कोरोना के दैनिक मामले में अब लगातार इजाफा हो रहा है। अब हर दिन कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है। बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 6050 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। जबकि गुरुवार को 5335 नए मामले सामने आए थे।
वहीं, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 28,303 हो गए हैं। बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,85,858 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज यानी शुक्रवार को कोरोना वायरस की स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री की ये बैठक आज यानी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे होगी। इसमें राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में कोरोना की स्थिति, उसके हालात और राज्य सरकारों की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।