आईआईटी आईएसएम धनबाद के 41वें दीक्षांत समारोह के पहले दिन 1978 छात्रों को दी गई डिग्री

मिरर मीडिया : आईआईटी आईएसएम धनबाद में शनिवार को 41वां दीक्षांत समारोह मनाया गया। दो दिवसीय दीक्षांत समारोह के पहले दिन शनिवार को बैच 2018-19 के 1978 छात्रों को डिग्री दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई। इस दौरान आईआईटी आईएसएम के निर्देशक राजीव शेखर, सांसद पीएन सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

राज्यपाल रमेश बैस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह सभी युवा छात्रों के जीवन का ऐतिहासिक पल है। जिन्होंने आज उपाधि हासिल की है सभी विजेता विद्यार्थी विशेष प्रशंसा के भागी है। साथ ही राज्यपाल ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धी के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । शिक्षक और अभिभावकों को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से ही यह सफल हो सका है।  इस संस्थान के दीक्षांत समारोह का भाग बनना सभी के लिए सौभाग्य की बात है।

वहीं मौजूद छात्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम का भाग बन कर बहुत अच्छा लग रहा है। साथ ही हमारे परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है। पिछले कुछ सालों से कोरोना के कारण यह कार्यक्रम वर्चुअल मोड में मनाया जा रहा था। लेकिन इस बार इस कार्यक्रम को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles